दुकान Google Map पर कैसे डालें ?

अगर आप अपने दुकान को गूगल मैप पे दालते हो तो आपके दुकान को खोज ने में और नए कस्टमर तक आपका व्यवसाय आसानी के साथ पोहोच सकता है । गूगल मैप से कोई भी बड़े आसानी से आपकी दुकान को इंटरनेट पर खोज सकता है । इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

दुकान Google Map पर कैसे डालें ?

आपका गूगल अकाउंट होना आवश्यक है .

दुकान Google Map पर कैसे डालें ?
  1. सबसे पहले Google My Business पर जाएं ।
  2. यहां आपको कोने में Get on Google पर tap करें ।
  3. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Business Name और Address डालना है ।
  4. अब आपको मैप पर देखकर Add Your Business पर क्लिक करना है ।
  5. इसके बाद Category Selection, Important Details भरें ।
  6. अंत में Verify my business पर क्लिक करें ।
  7. गूगल आस पास के बिज़नस से आपका रिव्यु के लिए भेजगा
  8. और जैसे ही रिव्यु पास हुवा की आप का शॉप लाइव हो जायेगा

इस तरह आप बड़े ही आसानी से Google Map पर अपने दुकान को लाइव कर सकते हैं । आप अगर अपने दुकान को रीच को बढ़ाना चाहते हैं तो Google Ads की मदद भी ले सकते हैं । आप अपने दुकान की वेबसाइट या ब्लॉग भी बना सकते है ऑनलाइन भी आर्डर ले सकते है .

Conclusion :

आशा है आपका दुकान लाइव गूगल मैप पर आगया होंगा अगर कुछ दिक्कत आ रही हो तो कमेंट करके बताई और इसे शेयर करे .

Leave a Comment