अगर आप अपने दुकान को गूगल मैप पे दालते हो तो आपके दुकान को खोज ने में और नए कस्टमर तक आपका व्यवसाय आसानी के साथ पोहोच सकता है । गूगल मैप से कोई भी बड़े आसानी से आपकी दुकान को इंटरनेट पर खोज सकता है । इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

दुकान Google Map पर कैसे डालें ?
आपका गूगल अकाउंट होना आवश्यक है .

- सबसे पहले Google My Business पर जाएं ।
- यहां आपको कोने में Get on Google पर tap करें ।
- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Business Name और Address डालना है ।
- अब आपको मैप पर देखकर Add Your Business पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद Category Selection, Important Details भरें ।
- अंत में Verify my business पर क्लिक करें ।
- गूगल आस पास के बिज़नस से आपका रिव्यु के लिए भेजगा
- और जैसे ही रिव्यु पास हुवा की आप का शॉप लाइव हो जायेगा
इस तरह आप बड़े ही आसानी से Google Map पर अपने दुकान को लाइव कर सकते हैं । आप अगर अपने दुकान को रीच को बढ़ाना चाहते हैं तो Google Ads की मदद भी ले सकते हैं । आप अपने दुकान की वेबसाइट या ब्लॉग भी बना सकते है ऑनलाइन भी आर्डर ले सकते है .
Conclusion :
आशा है आपका दुकान लाइव गूगल मैप पर आगया होंगा अगर कुछ दिक्कत आ रही हो तो कमेंट करके बताई और इसे शेयर करे .